हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार के अलकनंदा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब क्षेत्र के एक पेड़ से एक फक्कड़ साधु का शव लटका हुआ मिला. जिसके बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली हरिद्वार पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, फक्कड़ साधु की पहचान नहीं हो पाई है.
नगर कोतवाली क्षेत्र की रोड़ी बेलवाला पुलिस चौकी के अलकनंदा होटल के पास एक पेड़ पर शनिवार शाम को एक फक्कड़ साधु का शव पेड़ पर गमछे से लटका हुआ था. कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत के मुताबिक, शनिवार को रोडीबेल वाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल को सूचना मिली कि अलकनंदा होटल के पास एक पेड़ पर शव लटका हुआ है. सूचना मिलने पर अंशुल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और देखा कि फक्कड़ के गले में गमछा पड़ा हुआ है, जो पेड़ से बंधा था.
पढ़ें- ₹40 के लिए 5 लोगों ने की सद्दाम की हत्या, दो गिरफ्तार, तीन फरार
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और उसकी शिनाख्त का प्रयास किया मगर, कोई सफलता नहीं मिल पाई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक ने आत्महत्या की है. पुलिस को मौके पर एक गिलास व कपड़े भी पड़े मिले. कोतवाल राकेंद्र कठैत का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी.