ETV Bharat / state

लक्सर सहारनपुर रेलवे लाइन के किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका

लक्सर सहारनपुर रेलवे लाइन के किनारे 70 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. जीआरपी द्वारा शव की पहचान करवाई गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 2:50 PM IST

लक्सर: लक्सर सहारनपुर रेलवे लाइन के किनारे 70 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.

बता दें कि लक्सर सहारनपुर मार्ग के रोशनी रेलवे स्टेशन के पास लक्सर से जाने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने लाइन किनारे एक व्यक्ति को पड़ा देखा. इसकी सूचना रेलवे ड्राइवर द्वारा लक्सर स्टेशन मास्टर को दी गई. जिसके बाद लक्सर स्टेशन मास्टर ने तत्काल सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है, उसकी मौत हो चुकी है. वहीं, मृतक की पहचान करवाई गई, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है.

जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा हमें उक्त घटना के संबंध में सूचना दी गई. जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि व्यक्ति की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हुई है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए फोटो भी वायरल की गई है, ताकि इस संबंध में कोई भी जानकारी मिल सके और मृतक की पहचान हो सके.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग के रायसी रेलवे स्टेशन के पास भी एक व्यक्ति का शव मिला था, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही गांव का निवासी था. आज फिर रेलवे लाइन पर अज्ञात शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में जल संस्थान के पीटीसी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खून से लथपथ मिला शव

लक्सर: लक्सर सहारनपुर रेलवे लाइन के किनारे 70 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है.

बता दें कि लक्सर सहारनपुर मार्ग के रोशनी रेलवे स्टेशन के पास लक्सर से जाने वाली ट्रेन के ड्राइवर ने लाइन किनारे एक व्यक्ति को पड़ा देखा. इसकी सूचना रेलवे ड्राइवर द्वारा लक्सर स्टेशन मास्टर को दी गई. जिसके बाद लक्सर स्टेशन मास्टर ने तत्काल सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष है, उसकी मौत हो चुकी है. वहीं, मृतक की पहचान करवाई गई, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है.

जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला ने बताया कि स्टेशन मास्टर द्वारा हमें उक्त घटना के संबंध में सूचना दी गई. जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि व्यक्ति की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हुई है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए फोटो भी वायरल की गई है, ताकि इस संबंध में कोई भी जानकारी मिल सके और मृतक की पहचान हो सके.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी लक्सर मुरादाबाद रेल मार्ग के रायसी रेलवे स्टेशन के पास भी एक व्यक्ति का शव मिला था, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही गांव का निवासी था. आज फिर रेलवे लाइन पर अज्ञात शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर में जल संस्थान के पीटीसी कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खून से लथपथ मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.