रुड़की: शहर के सुनहरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला. खबर आग की तरह फैल गयी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ ने उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव की शिनाख्त सलेमपुर राजपूताना निवासी मोहम्मद इमरान के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि इमरान ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है. पुलिस को शव के पास से ₹300 की नकदी और एक मोबाइल बरामद हुआ है.
पढ़ें- ऊर्जा विभाग ने शुरू किया ये अभियान, बिजली चोरी करने वाले हो जाएं सावधान!
वहीं, मृतक के भाई इकराम ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा है कि उनके भाई ने कुछ समय पहले ही बताया था कि उसको लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इकराम ने सुसाइड नोट भी पुलिस को दिया है.
गंगनहर कोतवाली एसएसआई देवराज शर्मा का कहना है कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के आधार मामले की जांच की जाएगी.