ETV Bharat / state

मोतीचूर रेंज के जंगलों में मिली सड़ी गली लाश, पुलिस शिनाख्त में जुटी - ऋषिकेश ताजा समाचार टुडे

मोतीचूर रेंज के जंगलों में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव बहुत बुरी स्थिति में था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Raiwala
Raiwala
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Jul 27, 2022, 12:10 PM IST

ऋषिकेश/हरिद्वार: रायवाला थाना क्षेत्र में मोतीचूर रेंज के जंगलों में युवक का सड़ा गला शव मिला है. नग्न अवस्था में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर कुछ नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं. वहीं, हरिद्वार में दो दिन पहले डूबे तीन कांवड़ियों में दूसरे कांवड़ियां का शव पुलिस को मिल गया है, एक अन्य शव के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

जंगल में मिला शव: वन विभाग के कर्मचारी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि जंगल में एक युवक का नग्न अवस्था में शव पड़ा है. शव कई दिनों पुराना लग रहा है. पुलिस कंट्रोल रूम से ये सूचना रायवाला थाना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मगर आसपास में कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे शव की शिनाख्त हो सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- पौड़ीः नयार नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, 20 फीट गहराई में मिली लाश

वहीं, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाकर जांच के लिए कुछ नमूने भी एकत्रित किए हैं. कीड़े लगे होने की वजह से चेहरा पहचानने लायक भी नहीं बचा है. थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि शव की लंबाई 5.5 फुट और उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच महसूस हो रही है. मृत्यु कैसे हुई होगी यह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हर पहलू पर पुलिस गौर कर रही है कि आखिरकार शव जंगल में कैसे पहुंचा?

एक कांवड़िए का शव मिला: उत्तरी हरिद्वार में दो दिन पहले गंगा में डूबे दिल्ली के एक और कांवड़ यात्री का शव कनखल क्षेत्र से बरामद हुआ, जबकि तीसरे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. दिल्ली के मानसरोवर पार्क न्यू मार्डन जिला शाहदरा के रहने वाले अमन, प्रियांशु श्रीवास्तव, यश गुप्ता और विनीत कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे थे. उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक आश्रम में ठहरे चारों दोस्त रविवार को भारत माता मंदिर के पास परमार्थ आश्रम गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे.
पढ़ें- चंदन हत्याकांड: खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक

इसी दौरान एक युवक प्रियांशु अचानक डूबने लगा था, जिसे बचाने के चक्कर में तीनों दोस्त भी डूबने लग गए थे. स्थानीय युवकों ने विनीत को बचा लिया था, लेकिन तीनों युवक गंगा की मुख्य धारा में बह गए थे. एनडीआरएफ एवं जल पुलिस की टीम ने उसी दिन अमन का शव गंगा से बरामद कर लिया था, प्रियांशु और यश की तलाश चल रही थी.

मंगलवार शाम को प्रियांशु का शव कनखल में बाबा रामदेव के आश्रम के पास नहर से बरामद हो गया. कोतवाली इंचार्ज राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि लापता यश की तलाश जारी है, गंगा से बरामद हुए युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

ऋषिकेश/हरिद्वार: रायवाला थाना क्षेत्र में मोतीचूर रेंज के जंगलों में युवक का सड़ा गला शव मिला है. नग्न अवस्था में मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर कुछ नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं. वहीं, हरिद्वार में दो दिन पहले डूबे तीन कांवड़ियों में दूसरे कांवड़ियां का शव पुलिस को मिल गया है, एक अन्य शव के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

जंगल में मिला शव: वन विभाग के कर्मचारी पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि जंगल में एक युवक का नग्न अवस्था में शव पड़ा है. शव कई दिनों पुराना लग रहा है. पुलिस कंट्रोल रूम से ये सूचना रायवाला थाना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मगर आसपास में कोई भी ऐसी चीज नहीं मिली, जिससे शव की शिनाख्त हो सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- पौड़ीः नयार नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद, 20 फीट गहराई में मिली लाश

वहीं, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाकर जांच के लिए कुछ नमूने भी एकत्रित किए हैं. कीड़े लगे होने की वजह से चेहरा पहचानने लायक भी नहीं बचा है. थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि शव की लंबाई 5.5 फुट और उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच महसूस हो रही है. मृत्यु कैसे हुई होगी यह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हर पहलू पर पुलिस गौर कर रही है कि आखिरकार शव जंगल में कैसे पहुंचा?

एक कांवड़िए का शव मिला: उत्तरी हरिद्वार में दो दिन पहले गंगा में डूबे दिल्ली के एक और कांवड़ यात्री का शव कनखल क्षेत्र से बरामद हुआ, जबकि तीसरे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. दिल्ली के मानसरोवर पार्क न्यू मार्डन जिला शाहदरा के रहने वाले अमन, प्रियांशु श्रीवास्तव, यश गुप्ता और विनीत कांवड़ यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे थे. उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक आश्रम में ठहरे चारों दोस्त रविवार को भारत माता मंदिर के पास परमार्थ आश्रम गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे.
पढ़ें- चंदन हत्याकांड: खुलासा नहीं होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक

इसी दौरान एक युवक प्रियांशु अचानक डूबने लगा था, जिसे बचाने के चक्कर में तीनों दोस्त भी डूबने लग गए थे. स्थानीय युवकों ने विनीत को बचा लिया था, लेकिन तीनों युवक गंगा की मुख्य धारा में बह गए थे. एनडीआरएफ एवं जल पुलिस की टीम ने उसी दिन अमन का शव गंगा से बरामद कर लिया था, प्रियांशु और यश की तलाश चल रही थी.

मंगलवार शाम को प्रियांशु का शव कनखल में बाबा रामदेव के आश्रम के पास नहर से बरामद हो गया. कोतवाली इंचार्ज राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि लापता यश की तलाश जारी है, गंगा से बरामद हुए युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

Last Updated : Jul 27, 2022, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.