हरिद्वारः रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सीआईएसएस कॉलोनी के पास एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है गुलदार ने युवक को अपना निवाला बनाया है. इससे पहले भी गुलदार इसी क्षेत्र में एक युवक को अपना शिकार बना चुका है. वहीं, पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वन महकमा गुलदार को पकड़ने के लाख दावे कर रहा है, लेकिन वन विभाग के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. इतना ही नहीं वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए कई पिंजरे भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद अभी तक वन विभाग के हाथ खाली हैं.
ये भी पढे़ंः महंगाई की मार: आंचल दूध, घी और पनीर के दामों में इजाफा
बता दें कि, बीते दिनों भी रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुलदार ने एक युवक को निवाला बनाया था. इसी कड़ी में सीआईएसएस कॉलोनी में एक युवक शव मिला है. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि इस युवक को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया है. उधर, इस घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल है.