हरिद्वारः कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के जमालपुर खुर्द में एक शव पेड़ से लटका मिला है. शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर खुर्द में नहर पटरी के किनारे एक शव पेड़ से लटका मिला. जिसकी सूचना जमालपुर खुर्द के ग्राम प्रधान ब्रहम सिंह ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रानीपुर गैस प्लांट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ से शव को नीचे उतारा. साथ ही आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में नाम बदलकर यूनुस से अनु बना फरेबी, नौकरी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म
गैस प्लांट चौकी एसआई दलीप चौहान ने बताया कि ग्राम प्रधान ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. जिसका शव जमालपुर खुर्द नहर पटरी के किनारे पेड़ से लटका हुआ है. फिलहाल, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.