हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोर कोई और नहीं, बल्कि घर की बेटी ही है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. ताज्जबु की बात ये है कि घरवालों को एक साल तक घरों में लाखों के जेवरात चोरी होने की भनक तक भी नहीं लगी. करीब एक बाद जब घरवालों के घर में चोरी होने की जानकारी लगी तो उन्होंने बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
महिला ने पुलिस को जो लिखित शिकायत दी है, उसके मुताबिक मार्च 2022 में उसकी बेटी को भागीरथ शर्मा निवासी राजीवनगर ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा हाल निवासी सी-8 अनुकामा रजिडेंसी निकट रेलवे स्टेशन दुर्गापुरा मानसरोवर जटपुर राजस्थान भगाकर ले गया था. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
पढ़ें- Video Call करके प्रेमिका से कहा सुसाइड कर रहा हूं, हत्या आत्महत्या में उलझी रुद्रपुर के शिवा की गुत्थी
आरोप लगाया कि अब छोटे पुत्र की सगाई तय हुई. शादी की तैयारी के लिए कमरे में रखी अल्मारी में करीब नौ लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे. आरोप है कि अभी तक अलमारी नहीं खोली थी. अब शादी की तैयारी शुरू हुई तो अलमारी खोली, जिसके अंदर से जेवरात गायब मिले.
आरोप लगाया कि पहले भागीरथ शर्मा हरिद्वार किसी काम से आया था. बेटी के कहने पर उसे कमरे में रोका था. बेटी और उसके प्रेमी ने मिलकर जेवर चोरी किए हैं. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.