रुड़की: शब-ए-बारात के मौके पर दारुल उलूम देवबंद ने लोगों से घरों में ही इबादत करने की अपील की है. देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ 'जंग' छिड़ी हुई है. ऐसे में घरों के बाहर निकलना बेहद ही जोखिम भरा है.
प्रमुख इस्लामी शिक्षण संस्थानों में शुमार दारुल उलूम देवबंद ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के पालन को जरूरी बताया और घरों में ही रहकर इबादत करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड के ब्लड बैंक हो रहे BLANK, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट
दारुल उलूम देवबंद के मुफ़्ती अबुल कासिम नोमानी ने अपनी अपील में कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें. शब-ए-बारात पर हम अपने घरों में रहकर ही इबादत करें और अल्लाह से अपने देश एवं पूरी इंसानियत के लिए खास दुआ करें. साथ ही उन्होंने आवाम से भीड़भाड़ से बचने और सरकार, स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन का पालन करने को कहा है.