हरिद्वार: पतंजलि योग पीठ के संस्थापक और योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ दलित समाज के नेताओं ने ज्लालापुर कोतवाली में तहरीर दी. तहरीर में दलित समाज ने नेताओं ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी का विरोध करने साथ ही उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
इतना ही नहीं दलित समाज की ओर से चेतावनी दी गई है. उनका कहना है कि यदि दो दिन के अंदर बाबा रामदेव पर कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होंने सड़कों पर उतकर आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा पर हरदा का बयान, उनको दूर से नमस्कार कहना ही बेहतर
दलित नेता विशाल राठौर ने कहा कि रामदेव कभी ब्राह्मण तो कभी दलित समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं. राठौर ने कहा कि बाबा रामदेव ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर को आतंकवादी विचारधारा का कहकर संबोधित किया. जो क्षमा करने के योग्य नहीं है. इस प्रकार की टिप्पणी से देश के महापुरुषों का अपमान हो रहा है.
इसीलिए उनके कोतवाली में तहरीर देकर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. अगर पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती है तो दलिस समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा.