लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादरपुर खादर से घर लौट रहे पिता-पुत्र को दबंगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने दबंग पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र केबाहदरपुर खादर गांव निवासी जाकीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने पुत्र के साथ वापस घर आ रहे थे, तभी रास्ते में खड़े इकबाल एवं उनके बेटे अफजाल ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद वे उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. इतनी देर में वहां पर इकबाल के दो और लड़के वसीम एवं शम्मी भी पहुंच गए. उन्होंने लाठी-डंडों व सरिए से उनकी पिटाई कर दी.
पढे़ं- 36 घंटे बाद बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, सिरोबगड़ के पास सुचारू हुआ यातायात
शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल उनकी व उनके बेटे की जान बचाई. पीड़ित का आरोप है कि इकबाल व उनके बेटों ने जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपी इकबाल व उनके तीनों बेटों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.