लक्सर: कोतवाली लक्सर क्षेत्र में दलित किसान के साथ जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, दलित किसान ट्रैक्टर से अपने खेत में गेहूं बोने जा रहा था. तभी गांव के कुछ दबंगों ने उसे खेत में जाने से रोका और जान से मारने की धमकी देकर चले गए. जब किसान दबंगों की धमकी से नहीं डरा और अपने खेत में गेहूं बोने चला गया तो वापस आते वक्त दबंगों ने लाठी-डंडे व फावड़ा लेकर दलित किसान के ऊपर हमला कर दिया. साथ ही दलित किसान के साथ जातिसूचक शब्द कहते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की.
पढ़ें- उत्तराखंड STF की कार्रवाई, चार किलो चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार
वहीं, इस पूरे मामले में दलित किसान ने न्याय के लिए अब कोतवाली लक्सर में गुहार लगाई है. किसान की तहरीर पर लक्सर पुलिस ने गांव के ही बिजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, तरुण सिंह, अरुण सिंह और टिल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि किसान की तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.