ETV Bharat / state

साइबर ठगों के जाल में फंसा नर्सरी मालिक, छोटी से गलती से गवां दिए 65 हजार रुपए - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में बढ़ते साइबर क्राइम (Cyber criminal) के मामले पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं. साइबर क्रिमिनल कई तरह के हथकड़े अपनाकर आम लोगों को अपना शिकार बनाते हुए ठगी कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 65 हजार रुपए साफ कर दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:27 PM IST

लक्सर: साइबर ठगी का ये मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर ठगों ने इस बार जिस व्यक्ति को अपना शिकार वो नर्सरी का मालिक है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव निवासी नीटू सैनी ने पुलिस को बताया कि उसका नर्सरी का कारोबार है. पांच अगस्त को उसके पास एक फोन काल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को फौजी बताते हुए 65 फलों के पौधों की मांग की और उन्हें हरिद्वार पहुंचाने को कहा गया.
पढ़ें- जसपुर: दुकान में हुई चोरी का खुलासा, रकम का बंटवारा करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नीटू के मुताबिक आरोपी ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए उसके बैंक खाते का नंबर मांगा. इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि उसके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नंबर आया है, वो उसे बात दें. उसके बाद ही उसके खाते में पैसा ट्रांसफर होगा. नीटू ने ओटीपी नंबर बता दिया. इसके कुछ देर बाद ही नीटू के खाते से 65,478 रुपए साफ हो गए.

लक्सर: साइबर ठगी का ये मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर ठगों ने इस बार जिस व्यक्ति को अपना शिकार वो नर्सरी का मालिक है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव निवासी नीटू सैनी ने पुलिस को बताया कि उसका नर्सरी का कारोबार है. पांच अगस्त को उसके पास एक फोन काल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को फौजी बताते हुए 65 फलों के पौधों की मांग की और उन्हें हरिद्वार पहुंचाने को कहा गया.
पढ़ें- जसपुर: दुकान में हुई चोरी का खुलासा, रकम का बंटवारा करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नीटू के मुताबिक आरोपी ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए उसके बैंक खाते का नंबर मांगा. इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि उसके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नंबर आया है, वो उसे बात दें. उसके बाद ही उसके खाते में पैसा ट्रांसफर होगा. नीटू ने ओटीपी नंबर बता दिया. इसके कुछ देर बाद ही नीटू के खाते से 65,478 रुपए साफ हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.