लक्सर: साइबर ठगी का ये मामला हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर ठगों ने इस बार जिस व्यक्ति को अपना शिकार वो नर्सरी का मालिक है.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पीपली गांव निवासी नीटू सैनी ने पुलिस को बताया कि उसका नर्सरी का कारोबार है. पांच अगस्त को उसके पास एक फोन काल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को फौजी बताते हुए 65 फलों के पौधों की मांग की और उन्हें हरिद्वार पहुंचाने को कहा गया.
पढ़ें- जसपुर: दुकान में हुई चोरी का खुलासा, रकम का बंटवारा करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
नीटू के मुताबिक आरोपी ने पैसा ट्रांसफर करने के लिए उसके बैंक खाते का नंबर मांगा. इसके बाद आरोपी ने उससे कहा कि उसके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) नंबर आया है, वो उसे बात दें. उसके बाद ही उसके खाते में पैसा ट्रांसफर होगा. नीटू ने ओटीपी नंबर बता दिया. इसके कुछ देर बाद ही नीटू के खाते से 65,478 रुपए साफ हो गए.