रुड़की: पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. रुड़की में भी सर्द हवाओं से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कड़ाके की ठंड से यहां व्यापार पर भी असर पड़ा है. बाजारों से पूरी तरह से रौनक गायब है.
मौसम की मार व्यापारियों को भी झेलनी पड़ रही है. पारा इतना गिर चुका है कि ठंड के मारे ग्राहक बाजार का रुख नहीं कर पा रहे हैं. दोपहर दो बजे तक भी बाजार सुनसान दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं.
शहर के बाजारों से रौनक गायब है और व्यापारी मायूस दिखाई दिए. बाजार में व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते दिखाई दिये. जब इस बारे में व्यापारियों से पूछा गया तो उन्होंने एक ही जवाब दिया कि पहले आर्थिक मंदी और अब कड़ाके की ठंड से उनका व्यापार चौपट हो गया है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: देवभूमि में ठिठुरन बढ़ने से बढ़ी लोगों की मुश्किलें
व्यापारियों ने बताया पिछले 2 सप्ताह से शीतलहर के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. जिसका असर व्यवसाय पर पड़ रहा है.