लक्सर: पुलिस ने चेकिंग के दौरान तमंचे के साथ बदमाश को गिफ्तार किया है. बता दें लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी यशवीर नेगी पुलिस टीम के साथ बालावाली तिराहे पर गश्त कर रहे थे.
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक शख्स केवी इंटर कॉलेज रोड से तहसील मार्ग की तरफ जा रहा है, जो संदिग्ध दिखाई दे रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से युवक को धर दबोचा. पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: नामांकन का विजय मुहूर्त, जानिए किस राशि के प्रत्याशी किस दिन, किस समय भरें पर्चा
पुलिस के मुताबिक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सक्रिय है और हर तरफ चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी ने अपना नाम इकराम पुत्र रियासत ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर बताया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.