ETV Bharat / state

लक्सर में मगरमच्छ ने पकड़ लिया महिला का हाथ, फिर हुआ जोरदार मुकाबला, पढ़िए कौन जीता - Crocodile attacked woman

लक्सर के अकोढाकला गांव में घास काट रही एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. घास काटते वक्त मगरमच्छ ने महिला के एक हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया और उसे तालाब में घसीट ने लगा. लेकिन महिला ने उस समय हिम्मत नहीं हारी और मगरमच्छ का डटकर मुकाबला करने लगी. महिला ने अपने हाथ में घास काटने वाली दरांती से मगरमच्छ के ऊपर प्रहार करने शुरू कर दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 11:40 AM IST

लक्सर: तहसील के अकोढाकला गांव (Laksar Akodhakala Village) में एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला बोल (crocodile attacked woman) दिया. घास काटने गई महिला मगरमच्छ से भिड़ गई और डटकर मगरमच्छ का मुकाबला किया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को मगरमच्छ के चंगुल से सकुशल बचाया गया. वहीं महिला के मगरमच्छ से भिड़ने की खबर लोगों ने सुनीं. महिला की चौतरफा तारीफ हो रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग (Laksar Forest Department) से जल्द मगरमच्छ से निजात दिलाने की मांग की है.

गौर हो कि अकोढाकला गांव निवासी कुसुम नाम की एक महिला जंगल में घास काटने गई थी. गांव से थोड़ी ही दूर पर स्थित तालाब के पास महिला घास काट रही थी कि अचानक तालाब में पहले से ही मौजूद एक मगरमच्छ ने महिला पर हमला कर दिया. घास काटते वक्त मगरमच्छ ने महिला के एक हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया और उसे तालाब में घसीटने लगा. लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और मगरमच्छ का डटकर मुकाबला (crocodile attacked woman) करने लगी. महिला ने अपने हाथ में घास काटने वाली दरांती से मगरमच्छ के ऊपर प्रहार करने शुरू कर दिए. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर खेतों में मौजूद ग्रामीण भी मौके पर आ गए. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बमुश्किल महिला को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया. लोगों की भीड़ देखकर मगरमच्छ फिर से तालाब में जा छिपा.

मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला.
पढ़ें-रुद्रपुर में मछली पकड़ रहा था व्यक्ति, खुद बना मगरमच्छ का शिकार

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तालाब के गहरे पानी में मगरमच्छ का कोई पता नहीं चल पाया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अस्पताल में इलाज करने के बाद महिला को घर भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर तालाब में मगरमच्छ की सूचना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन और शासन से मगरमच्छ का रेस्क्यू (Crocodile Rescue Demand) कर कहीं दूसरे स्थान पर छोड़े जाने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना न घट सके. दूसरी और घायल महिला के परिजनों ने भी प्रशासन से इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.

लक्सर: तहसील के अकोढाकला गांव (Laksar Akodhakala Village) में एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला बोल (crocodile attacked woman) दिया. घास काटने गई महिला मगरमच्छ से भिड़ गई और डटकर मगरमच्छ का मुकाबला किया. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को मगरमच्छ के चंगुल से सकुशल बचाया गया. वहीं महिला के मगरमच्छ से भिड़ने की खबर लोगों ने सुनीं. महिला की चौतरफा तारीफ हो रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने वन विभाग (Laksar Forest Department) से जल्द मगरमच्छ से निजात दिलाने की मांग की है.

गौर हो कि अकोढाकला गांव निवासी कुसुम नाम की एक महिला जंगल में घास काटने गई थी. गांव से थोड़ी ही दूर पर स्थित तालाब के पास महिला घास काट रही थी कि अचानक तालाब में पहले से ही मौजूद एक मगरमच्छ ने महिला पर हमला कर दिया. घास काटते वक्त मगरमच्छ ने महिला के एक हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया और उसे तालाब में घसीटने लगा. लेकिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और मगरमच्छ का डटकर मुकाबला (crocodile attacked woman) करने लगी. महिला ने अपने हाथ में घास काटने वाली दरांती से मगरमच्छ के ऊपर प्रहार करने शुरू कर दिए. इस दौरान महिला के शोर मचाने पर खेतों में मौजूद ग्रामीण भी मौके पर आ गए. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बमुश्किल महिला को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया. लोगों की भीड़ देखकर मगरमच्छ फिर से तालाब में जा छिपा.

मगरमच्छ ने महिला पर किया हमला.
पढ़ें-रुद्रपुर में मछली पकड़ रहा था व्यक्ति, खुद बना मगरमच्छ का शिकार

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तालाब के गहरे पानी में मगरमच्छ का कोई पता नहीं चल पाया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अस्पताल में इलाज करने के बाद महिला को घर भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर तालाब में मगरमच्छ की सूचना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन और शासन से मगरमच्छ का रेस्क्यू (Crocodile Rescue Demand) कर कहीं दूसरे स्थान पर छोड़े जाने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना न घट सके. दूसरी और घायल महिला के परिजनों ने भी प्रशासन से इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.