हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऊंचे पुल पर शातिर बदमाशों ने बुजुर्ग कैशियर राजेश गुप्ता से दो लाख रुपए की लूट की. दरअसल, राजेश गुप्ता कनखल से अपने कलेक्शन के दो लाख रुपए लेकर जा रहे थे. इसी दौरान ऊंचे पुल पर शातिर बदमाशों ने राजेश गुप्ता की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
पूरे मामले में मालिक शलभ कुमार गोयल का कहना है कि मुनीम राजेश गुप्ता कनखल से पैसा इकट्ठा कर एक्टिवा से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान साईं मंदिर ऊंचे पुल के पास किसी वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मारी और कुछ लोगों ने पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र का विस्फोटक बयान- कई बार हुई सरकार गिराने की कोशिश, दी जाती रही हैं धमकियां
हरिद्वार एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि पुलिस को पैसों की लूट की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि ऊंचे पुल के पास राजेश गुप्ता को किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मारी थी, जिसके बाद राजेश बेहोश हो गए थे और बदमाशों द्वारा दो लाख रुपए से भरा बैग लूटा गया है. पूरे मामले में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.