रुड़की: उप कारागार रुड़की में कैदी की पिटाई और कैदियों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुरुवार को इस मामले में नया मोड आ गया. जेल में बंद कुख्यात चीनू पंडित के परिजनों ने इस प्रकरण को षड्यंत्र का नाम देते हुए उसकी जान को खतरा बताया है.
परिजनों का आरोप है जेल प्रशासन रंजिश के तहत उप कारागार रुड़की में बंद चीनू पंडित को वहां से कहीं और शिफ्ट करना चाहता है. चीनू पंडित पर पहले भी हमला हो चुका है. परिजनों के मुताबिक कुख्यात सुनील राठी और चीनू पंडित के बीच वर्चस्व की लड़ाई है. दोनों गुटों के बीच पहले भी खूनी संघर्ष भी हो चुका है. ऐसे में चीनू पंडित को कहीं और जेल में शिफ्ट करना उसकी जान पर भारी पड़ सकता है.
पढ़ें- आरुषि को मिली मदद, केदारनाथ विधायक ने भिजवाया देहरादून, इलाज शुरू
बता दें साल 2011 में जेलर हत्याकांड और वर्ष 2014 में राठी व चीनू गुट के बीच हुई गैंगवार को लेकर सुर्खियों में आई रुड़की जेल इन दिनों भी खूब चर्चाओं में है. इस बार चर्चाओं का कारण जेल की चारदीवारी के भीतर से वायरल हुआ वीडियो है. जिसमें एक कैदी की बेरहमी से पिटाई से गुस्साए कैदी जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुख्यात चीनू पंडित मां व पूर्व पार्षद शशि शर्मा व उसके भाई शगुन पंडित ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने चीनू पंडित की जान को खतरा बताया. उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन षड्यंत्र रच कर चीनू को कहीं और शिफ्ट करना चाहता है. चीनू पर पहले भी कई बार हमला हो चुका है.