लक्सर: भुरना गांव में एक युवक अचानक अपने घर की छत से नीचे गिर गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं युवक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी. वहीं कुछ लोग युवक की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, जांच तेज कर दी है.
घर की छत से गिरकर युवक की मौत: पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भुरना गांव निवासी राहुल नशे का आदी बताया गया है. बीते दिन वह अपने घर की छत पर खड़ा हुआ था कि इसी दौरान वह घर के बराबर से होकर गुजर रही पक्की सड़क पर छत से नीचे गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन इलाज के लिए उसे लक्सर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-पत्नी की हत्या कर शव को लगाया ठिकाने, फिर नाबालिग साली से जबरन की शादी, बेटे ने खोला राज
मामले की जांच में जुटी पुलिस: कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जानकारी की. युवक की छत से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. कुछ लोग युवक की संदिग्ध मौत होने की बात कर रहे थे. जिस पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.