लक्सर: किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, अलग-अलग मामलों में न्यायालय में पेशी से गैर हाजिर चल रहे तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है.
संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया युवक: लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि बीती रात कांस्टेबल जयपाल सिंह और अमित रावत क्षेत्र में गश्त कर थे, तभी भिक्कमपुर के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया. पुलिस को देखकर युवक ने छिपने का प्रयास किया. ऐसे में जब युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ.
पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका युवक: वहीं, जब युवक से पूछताछ की गई तो वो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिस पर युवक को पकड़कर कोतवाली लाया गया. युवक ने अपना नाम कुलदीप सिंह निवासी खेड़ी कला कोतवाली लक्सर बताया. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें: देहरादून जमीन रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में एक और गिरफ्तारी, SIT ने हरियाणा से आरोपी को दबोचा, अब तक 14 अरेस्ट
पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वारंटी: कोतवाल ने बताया कि सुल्तानपुर आदमपुर गांव के नूरहसन, हबीबपुर कुड़ी के इंतजार और पुरवाला गांव के धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. नूरहसन जानलेवा हमले और अन्य मामलों में न्यायालय में पेशी से गैर हाजिर चल रहा था. जिस पर न्यायालय ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उनके ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार कर किया गया.
ये भी पढ़ें: सीमेंट कंपनी की डीलपरशिप देने के नाम पर ठगे 20 लाख रुपए, पुलिस ने बिहार से आरोपी को किया अरेस्ट