हरिद्वार: सिडकुल पुलिस ने गांव हेतमपुर में जिस्मफरोशी के धंधे का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने दो महिलाओं और एक ग्राहक को दबोच लिया. जबकि जिस्मफरोधी के धंधे की सरगना महिला फरार होने में कामयाब रही. पुलिस के हत्थे चढ़ी महिलाएं लंबे समय से जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थीं. सीओ सदर की तरफ से आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
सिडकुल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार देर शाम सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने हेतमपुर में एक घर में छापा मारा. पुलिस टीम के पहुंचने पर घर से निकल रही एक महिला फरार होने में कामयाब रही. जबकि टीम ने घर के अंदर मौजूद दो महिलाओं और एक ग्राहक को दबोच लिया. पूछताछ में महिलाओं ने खुद को निवासी रोशनपुरी रावली महदूद, निवासी सलेम डाबरी शिवपुरी जिला लुधियाना पंजाब हाल निवासी कस्बा बहादराबाद और ग्राहक अपना खुद को निवासी मोहल्ला खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल निवासी सुमननगर रानीपुर बताया.
सेक्स रैकेट की सरगना फरार: एसपी सिटी ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं. पूछताछ में सामने आया कि फरार हुई महिला निवासी ग्राम मंजीपुरा थाना धामपुर जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी हेतमपुर है, जो जिस्मफरोशी के धंधे का संचालन करती है.
हरिद्वार जिले में पहले भी पकड़े गए हैं सेक्स रैकेट: गौरतलब है कि हरिद्वार के रुड़की में भी सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसी साल फरवरी के महीने में सिविल लाइन इलाके से सेक्स रैकेट में लिप्त दो युवतियों को पकड़ा गया था. तीन युवतियां भागने में सफल रही थीं. इससे चार साल पहले भी यहां की पॉश कॉलोनी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था. तब 6 युवतियों और 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पिरान कलियर इलाके में भी सेक्स रैकेट चलने की कई घटनाओं का खुलासा हुआ था. स्थिति इतनी चिंताजनक थी कि वक्फ बोर्ड के चेरयरमैन शादाब शम्स ने मदरसों का सर्वे कराने का आदेश दे दिया था.
ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का बड़ा अड्डा बना प्रसिद्ध पिरान कलियर! अब उत्तराखंड में मदरसों का होगा सर्वे