रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समेत एक युवती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. वहीं, देहरादून में वाइल्ड लाइफ के क्षेत्र में एसटीएफ और वन विभाग खटीमा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 कस्तूरी के साथ वन्यजीव तस्कर को खटीमा पीलीभीत रोड से गिरफ्तार किया है.
बता दें, कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 21 दिसंबर को पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. इसके बाद गठित की गई पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी. इसी क्रम में आरोपी को उसकी साथ के साथ पीरपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: महिला मित्र को इंप्रेस करने के लिए हेड कांस्टेबल ने भेजा UKSSSC का फर्जी नियुक्त पत्र, पुलिस ने किया केस दर्ज
देहरादून में आज एसटीएफ को सूचना मिली कि एक नेपाली तस्कर कस्तूरी की तस्करी कर खटीमा की तरफ आ रहा है. सूचना मिलने के बाद एसटीएफ और वन विभाग खटीमा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खटीमा चौराहा पीलीभीत रोड से वन्यजीव तस्कर को दबोचा. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरामद कस्तूरी को नेपाल के एक व्यक्ति से लेकर आया है, जिसे आगे बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था. आरोपी के कब्जे से 64.55 ग्राम की 2 कस्तूरी बरामद की है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार