लक्सर: कोतवाली पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण के लिए हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई. साथ ही किसी भी तरह के अपराधों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटरों पर खास नजर रखी जा रही है.
लक्सर में एक्शन मोड पर पुलिस: बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाकर परेड कराई गई. कोतवाल अमरचंद शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल के आदेशानुसार हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की गई. जिन्हें हिदायत दी गई कि यदि किसी भी अपराध में उनकी संलिप्ता पाई जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वह क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं, उसका पूर्ण विवरण पुलिस को देने को कहा. साथ ही अपनी उपस्थिति कोतवाली के रजिस्टर में दर्ज कराने के निर्देश दिए. थाना कोतवाली क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों की जानकारी पुलिस को देने को कहा.
पढ़ें-रजिस्ट्री ऑफिस फर्जीवाड़ा मामला, वकील कमल विरमानी की बेल पर सुनवाई, फैसला सोमवार के लिए सुरक्षित
एसएसपी के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटरों को दी हिदायत: गौरतलब है कि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जिले में लगातार क्राइम के ग्राफ को कम करने के लिए फरार और वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी नजर रखी जा रही है. कोतवाल अमरचंद शर्मा ने कहा कि एसपी परमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटरों को रोजाना थाने में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है, साथ ही जो कार्य कर रहे हैं उसका विवरण भी देने को कहा गया है. वहीं संदिग्ध गतिविधियां मे लिप्त पाये जाने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है.
हादसे के बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: बीते दिनों सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी. सड़क क्रॉस करने के दौरान अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी तथा दूर तक घसीटते हुए ले गया था.हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है.