लक्सर: कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है. जबकि दो युवकों को चाकू के साथ अरेस्ट किया है. साथ ही पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है.
लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि रात्रि हेड कांस्टेबल खजान सिंह, मोहन खोलिया, कांस्टेबल अनूप पोखरियाल, राजेंद्र सिंह, गंगा सिंह, मदन सिंह, अनिल चौहान व किशोर नेगी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गश्त पर थे. मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है. वहीं लक्सर हरिद्वार मार्ग पर सुल्तानपुर गांव के निकट संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को रोककर पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से दो चाकू बरामद हुए. आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम इकराम व तनवीर, निवासी मलकपुरा पीर गढ़ी थाना मंगलौर बताया.
पढ़ें-बच्चों ने अपने ही पिता को दी खौफनाक मौत, भाई-बहनों ने दोस्त के साथ मिलकर किया बाप का मर्डर
थाने लाकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं गजे सिंह निवासी लक्सर न्यायालय में चल रहे मामले में पेशी से गैरहाजिर चल रहा था. जिस पर न्यायालय द्वारा उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किए किया था. रात्रि में पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अपराधियों पर पुलिस नजर बनाए हुई है. किसी भी सूरत में अपराधी पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएगा. जिसके लिए लगातार पुलिस रात्रि में गश्त और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर बनाए हुई है.