रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की थाने वाली मस्जिद से जमातियों के मोबाइल पर एक चोर ने हाथ साफ कर दिया. चोरी की ये घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं चोरी का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस मोबाइल चोरी करने वाले अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला की थाने वाली मस्जिद में जमात आई हुई थी. बीते दिन रविवार की सुबह करीब 5 बजकर 20 मिनट पर सभी जमाती सोए हुए थे, इसी दौरान मस्जिद के अंदर एक युवक दाखिल हुआ और जमातियों का मोबाइल चोरी कर मौके से फरार हो गया. वहीं चोरी की ये करतूत मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जमातियों को मोबाइल चोरी होने का उस समय पता चला जब वह सो कर उठे.
पढ़ें-लक्सर के प्राचीन पंचेवली शिव मंदिर से दानपात्र ले उड़ा चोर, CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत
जिसके बाद मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया, जिस पर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि एक युवक अपनी पीठ पर बैग लटकाए हुए मस्जिद के अंदर दाखिल होता है और उनके मोबाइल को उठा कर वहां से रफूचक्कर हो जाता है. वहीं अब मोबाइल चोरी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,.हालांकि जिस मस्जिद से मोबाइल चोरी हुआ है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी है. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस अब अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई है.