ETV Bharat / state

कारोबारी पर फायरिंग करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश जारी

The person who fired at the businessman arrested रुड़की में कारोबारी पर फायरिंग करने के मामले पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

rookreee
रुड़की
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2023, 9:38 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में कारोबारी पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र में एक घर से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दो साथियों के साथ घर में छिपा हुआ था. साथियों से भी पुलिस ने एक-एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. कारोबारी पर फायरिंग करने के दौरान स्कूटी पर सवार अन्य दो युवक अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी निवासी चंदन अरोड़ा की क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में किराना की दुकान है. बीती 26 नवंबर की शाम को कारोबारी चंदन अरोड़ा अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन नकाबपोशों ने कारोबारी पर फायरिंग कर दी थी. हालांकि इस हमले में कारोबारी बाल-बाल बचे. कारोबारी ने इस मामले में गणेशपुर निवासी एक नाबालिग और उसके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था.

कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि जन्माष्टमी पर हुए विवाद को लेकर नाबालिग ने कुछ दिन पहले भी उसके घर पर फायरिंग की थी. जिसका मुकदमा उस दौरान गंगनहर कोतवाली में दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया था. लेकिन कुछ दिन बाद नाबालिग जमानत पर बाहर आ गया था. इस दौरान उसने अपने दो साथियों के साथ फिर से फायरिंग की. पुलिस फिर से फारिंग करने के मामले पर आरोपी की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस को नाबालिग आरोपी की लोकेशन भगवानपुर क्षेत्र स्थित क्वांटम यूनिवर्सिटी के पास स्थित एक घर में होने की मिली. जिस पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने टीम के साथ घर पर दबिश दी.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में चरस और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने मौके से कारोबारी पर फायरिंग करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस को उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया. वहीं कमरे में उसके दो साथी भी पुलिस को मिले. साथियों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से भी एक-एक तमंचा मिला. दोनों साथी क्वांटम कॉलेज के छात्र हैं. इसके बाद पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई. हालांकि, ये छात्र फायरिंग करने के मामले में शामिल नहीं थे. घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में कारोबारी पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र में एक घर से तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दो साथियों के साथ घर में छिपा हुआ था. साथियों से भी पुलिस ने एक-एक तमंचा बरामद किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. कारोबारी पर फायरिंग करने के दौरान स्कूटी पर सवार अन्य दो युवक अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी निवासी चंदन अरोड़ा की क्षेत्र के अंबर तालाब मोहल्ले में किराना की दुकान है. बीती 26 नवंबर की शाम को कारोबारी चंदन अरोड़ा अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान स्कूटी पर सवार तीन नकाबपोशों ने कारोबारी पर फायरिंग कर दी थी. हालांकि इस हमले में कारोबारी बाल-बाल बचे. कारोबारी ने इस मामले में गणेशपुर निवासी एक नाबालिग और उसके दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था.

कारोबारी ने पुलिस को बताया था कि जन्माष्टमी पर हुए विवाद को लेकर नाबालिग ने कुछ दिन पहले भी उसके घर पर फायरिंग की थी. जिसका मुकदमा उस दौरान गंगनहर कोतवाली में दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार किया था. लेकिन कुछ दिन बाद नाबालिग जमानत पर बाहर आ गया था. इस दौरान उसने अपने दो साथियों के साथ फिर से फायरिंग की. पुलिस फिर से फारिंग करने के मामले पर आरोपी की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस को नाबालिग आरोपी की लोकेशन भगवानपुर क्षेत्र स्थित क्वांटम यूनिवर्सिटी के पास स्थित एक घर में होने की मिली. जिस पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने टीम के साथ घर पर दबिश दी.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में चरस और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने मौके से कारोबारी पर फायरिंग करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस को उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया. वहीं कमरे में उसके दो साथी भी पुलिस को मिले. साथियों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से भी एक-एक तमंचा मिला. दोनों साथी क्वांटम कॉलेज के छात्र हैं. इसके बाद पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई. हालांकि, ये छात्र फायरिंग करने के मामले में शामिल नहीं थे. घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.