ETV Bharat / state

रुड़की में पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने दी आत्महत्या की धमकी, फिर.... - रुड़की सिविल अस्पताल

crime news in roorkee रुड़की में पानी की टंकी पर चढ़े युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवक टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे रहा था. लोगों ने युवक को नीचे उतरने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी. बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं.

Roorkee Civil Hospital
रुड़की सिविल अस्पताल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 11:05 PM IST

रुड़की में पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने दी आत्महत्या की धमकी.

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की सिविल अस्पताल के पास बनी टंकी पर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. शनिवार को दोपहर बाद अस्पताल के पास बनी पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. इस बीच युवक को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग घंटों तक युवक को समझाने की कोशिश करते रहे, युवक से नीचे उतरने की विनती करते रहे, लेकिन युवक ने किसी की भी एक नहीं सुनी. इस बीच मौके पर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल के एंबुलेंस कर्मियों ने युवक को नीचे उतार दिया था. फिलहाल युवक, पुलिस की हिरासत में है.

शनिवार शाम को रुड़की के सिविल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और चिल्ला-चिल्लाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों ने युवक को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन युवक नहीं माना. युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. इसके बाद कुछ एंबुलेंस कर्मी टंकी पर चढ़े और समझा बुझाकर बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा.
ये भी पढ़ेंः चमोली में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत, घर में पसरा मातम

वहीं, इस बीच सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए पूरे घटनाक्रम को अपने संज्ञान में लिया. फिलहाल युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक उधमसिंह नगर के बाजपुर का रहने वाला है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है.

रुड़की में पानी की टंकी पर चढ़े युवक ने दी आत्महत्या की धमकी.

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की सिविल अस्पताल के पास बनी टंकी पर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. शनिवार को दोपहर बाद अस्पताल के पास बनी पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया और जोर-जोर से चिल्लाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. इस बीच युवक को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग घंटों तक युवक को समझाने की कोशिश करते रहे, युवक से नीचे उतरने की विनती करते रहे, लेकिन युवक ने किसी की भी एक नहीं सुनी. इस बीच मौके पर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल के एंबुलेंस कर्मियों ने युवक को नीचे उतार दिया था. फिलहाल युवक, पुलिस की हिरासत में है.

शनिवार शाम को रुड़की के सिविल अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और चिल्ला-चिल्लाकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों ने युवक को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन युवक नहीं माना. युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. इसके बाद कुछ एंबुलेंस कर्मी टंकी पर चढ़े और समझा बुझाकर बड़ी मुश्किल से नीचे उतारा.
ये भी पढ़ेंः चमोली में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से पिता-पुत्र की मौत, घर में पसरा मातम

वहीं, इस बीच सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए पूरे घटनाक्रम को अपने संज्ञान में लिया. फिलहाल युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. युवक उधमसिंह नगर के बाजपुर का रहने वाला है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है.

Last Updated : Aug 26, 2023, 11:05 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.