रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर भगवानपुर चंदनपुर के ग्राम प्रधान के भाई की कार पर अज्ञात हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इस दौरान ग्राम प्रधान के भाई नौशाद के साथ बैठे एक युवक को गोली लग गई, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही नोशाद को भी हल्की चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है, साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर चंदनपुर के ग्राम प्रधान का भाई नौशाद बीती देर रात अपने घर वापस जा रहा था, जैसे ही उसकी कार बिजौली फ्लाईओवर के पास पहुंची तो वहां पर पहले से घात लगाए बैठे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान कार में बैठा 38 वर्षीय गुलसाद पुत्र मकसूद निवासी भगवानपुर चंदनपुर नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि उक्त युवक को 4 गोलियां लगी हैं.
पढ़ें-लक्सर: बाइक सवार बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को राहगीरों की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पर अस्पताल के चिकितकों द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. रुड़की सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. भानु प्रताप शाक्या ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया है. युवक की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
उधर, मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी का कहना है कि हमले के दौरान एक युवक को चार गोलियां लगी हैं, घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी.