हरिद्वार: अवैध और कच्ची शराब के विरुद्ध जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग ने विशेष अभियान छेड़ा हुआ है. जिसके तहत जिला आबकारी विभाग के विभिन्न टीमें हरिद्वार, लक्सर क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान टीम ने भारी मात्रा में लहन और शराब बनाने के उपकरण पकड़े हैं. वहीं ड्रोन के माध्यम से भी जंगली क्षेत्र में टीम द्वारा शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है.
जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध व कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है. टीम द्वारा हरिद्वार के दिनारपुर गांव में नाले के पास से दो रबड़ के ट्यूब में से लगभग 90 लीटर शराब कच्ची शराब बरामद किया गया है. वहीं मौके से एक हजार किलो लहन नष्ट किया गया है. वहीं लक्सर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1200 किलो लहन नष्ट करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब नष्ट की गई.
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अभियान के लिए 10 विशेष टीमें बनाई गई हैं. जो लगातार अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर रही हैं. इसी के साथ ड्रोन के माध्यम से भी जंगली क्षेत्र में टीम द्वारा शराब तस्करों पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि अभियान के बाद जिलाधिकारी को कच्ची शराब में संलिप्त व्यक्तियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और उनके खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की मांग की जाएगी. कहा कि जिले में शराब माफियाओं पर आगे भी उनकी कार्रवाई जारी रहेगी.