रुड़की: क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में आज 12 हजार अल्प्राजोलम नशीली टैबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. साथ ही 250 ग्राम चरस और बाइक के साथ दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
तीन नशा तस्कर गिरफ्तार: बता दें कि पिरान कलियर में मेंहदी डोरी की रस्म के साथ दरगाह साबिर पाक का 755वां सालाना उर्स का आगाज हो चुका है. उर्स/मेले में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है. इसी बीच तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: खुद को डीएम बताकर युवती की नौकरी लगवाने के नाम पर 70 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल: पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के तहत गौतम पुत्र धूम सिंह,चीकू पुत्र ज्ञानसिंह निवासी कोटा मुरादनगर को 250 ग्राम चरस और बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शाहिद हुसैन पुत्र आबिद निवासी नया सागरपुर को 12 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ साबरी गेस्ट हाउस पानी की टंकी से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: आर्मी के जवान से साइबर ठग ने की 1 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन धोखाधड़ी, इनामी आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार