हरिद्वार: बीते दो दिनों से हरिद्वार वासियों के लिए बारिश आफत बन कर आई है. वहीं, बारिश के कारण हरिद्वार-देहरादून पर बना पुल रिसाव होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में संबंधित अधिकारी पुल की निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि दो से तीन दिन में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने इस पुल को ठीक कर लिया जाएगा.
बता दें कि हरिद्वार में जमकर बारिश हो रही है. वहीं, बारिश के कारण लोगों को घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है. वहीं, हरिद्वार को देहरादून से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग हर की पैड़ी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बने पुल में दरार आ गई. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. जल रिसाव के कारण आई पुल के आगे का हिस्सा बैठ गया. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने इस मार्ग पर मोर्चा संभाल लिया और वाहनों की वनवे पर आवाजाही करवाई.
पढ़ें: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबे में फंसी बस, यातायात हुआ बाधित
वहीं, अधिकारियों का कहना है कि पुल में बारिश को कारण कुछ दरारें आई है. जिस कारण पुल बैठ गया है. फिलहाल, मौके पर पुल की मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है. ऐसे में इसे ठीक करने में दो से तीन दिन लगेंगे. जिसके बाद आवाजाही पहले की तरह सुचारू हो जाएगी.