हरिद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज भेल के सामने दो मनचलों को लड़कियों से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया. मंगलवार को कॉलेज के सामने दो युवक काफी देर से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इसी दौरान सीपीयू ने उनपर कार्रवाई कर उनकी गाड़ी सीज कर ली. इसके साथ ही दोनों से कॉलेज परिसर के अंदर ही लड़कियों के सामने दंड बैठक करवाई.
पढ़ें- सबसे कम उम्र की जज बनेंगी अवंतिका चौधरी, परिजनों को दिया सफलता का श्रेय
बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज भेल के सामने मंगलवार को दो मनचले लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रही सीपीयू टीम की नजर उनपर पड़ी. जिसपर सीपीयू ने उनपर कार्रवाई कर उनकी गाड़ी सीज कर दी. साथ ही उनसे कॉलेज परिसर में दंड बैठक करवाई और ऐसी हरकत दोबारा न करने की हिदायत भी दी.
सीपीयू प्रभारी दिनेश सिंह पवार ने बताया कि दो मनचलों पर सीपीयू टीम ने कार्रवाई की है. आगे भी कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.