लक्सर: नगर के सुल्तानपुर क्षेत्र में पालतू गोवंश की चोरी के बाद हत्या कर दी गई. गोवंश के अवशेष गांव के बाहर एक अन्य ग्रामीण के खेत से बरामद हुए हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली के टीकमपुर गांव निवासी रोशन सिंह ने अपने घर से कुछ दूरी पर गौशाला बनाई है. पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक, बीती रात अज्ञात बदमाशों ने गौशाला में बंधे एक गोवंश की चोरी कर दी. रविवार सुबह जब रोशन पशुओं को चारा डालने के लिए गौशाला गया तो एक गोवंश वहां से गायब मिला. आनन-आनन में उसमें गोवंश की तलाश शुरू की. गोवंश के पैरों के निशान की मदद से वह गांव के बाहर एक ग्रामीण के खेत में पहुंचा. वहां उसे गोवंश के अवशेष मिले.
जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. इसी दौरान सूचना से पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. जिसके बाद ग्रामीण रोशन ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस चलाएगी ऑपरेशन मुक्ति, भिक्षावृत्ति से मिलेगी बच्चों का मुक्ति
पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. गोकशी करने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.