लक्सर: गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने रणसुरा गांव में छापेमारी (Cow protection squad raided Ransura village) की. इस दौरान टीम ने छापेमारी में 85 किलो गोमांस (85 kg beef recovered in raid) बरामद किया. छापेमारी की कार्रवाई का भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने रणसुरा गांव निवासी गुलजार, हुसैन और इलियास नाम के तीन आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, गोवंश संरक्षण स्क्वायड को मुखबिर ने सूचना दी थी कि रणसुरा गांव से सटे गन्ने के खेतो में तीन लोग गोकशी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही एसआई आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने गन्ने की खेत में छापेमारी की गई. छापेमारी की कार्रवाई की भनक लगते ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने एक खेत से 85 किलो गोमांस, चाकू, कुल्हाड़ी और तराजू समेत कई गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किये.
पढे़ं- गढ़वाली बोली के संवर्धन में जुटीं बीना बेंजवाल, 15 साल की मेहनत से तैयार किया शब्दकोश
फिलहाल, गोवंश संरक्षण स्क्वायड टीम ने बरामद मांस के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. तीन आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में गोवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया गोकशी के तीनों आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज किये जा रहे हैं. जल्द ही तीनों पुलिस की गिरफ्त होंगे.