हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार के लोगों को अब कोविड टेस्ट रिपोर्ट के लिए एक हफ्ते का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मेला अस्पताल में आरटी पीसीआर (RT-PCR) लैब शुरू हो गई है. जहां पर कोविड के सैंपल लिए जाएंगे. जिसकी रिपोर्ट 2 दिनों के भीतर मिल जाएगी.
बता दें कि अभी तक कोविड के आरटी पीसीआर सैंपल को देहरादून और एम्स ऋषिकेश भेजे जाते थे. जिनकी रिपोर्ट आने में 4 से 7 दिन का समय लग जाता था. अब हरिद्वार के मेला अस्पताल में आरटी पीसीआर लैब शुरू कर दी गई है. ऐसे में सैंपल की रिपोर्ट के लिए हफ्ते भर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब दो दिन के भीतर ही रिपोर्ट मिल जाएगी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच पर उठे सवाल, सैंपल सबसे ज्यादा और संक्रमित सबसे कम
मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया पहले हरिद्वार में जांच की सुविधा न होने के कारण जांच की रिपोर्ट 7 से 10 दिन के भीतर मिलती थी. इस लैब के शुरू होने से हरिद्वार के लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब समय से लोग अपना इलाज भी करा पाएंगे. उन्होंने कहा कि लैब में दो मशीनें लगाई गई है. लैब में एक बार में 192 सैंपल जांच किए जा सकते हैं. ऐसे में रोजाना की बात करें तो 600 सैंपल जांच किए जा सकेंगे.