हरिद्वार: कोर्ट ने हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर 15-15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. वहीं जिरह पूरी होने पर कोर्ट ने आरोपियों को हत्या का दोषी पाते हुए सजा सुनाई है.
गौर हो कि साल 2005 में रुड़की के पाडली गुर्जर गांव में बच्चों का क्रिकेट खेलने के दौरान मामूली विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि 10 लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के गुलजार नामक व्यक्ति की तलवार से हत्या कर दी थी. घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ-2021 की तैयारियों में जुटा पुलिस महकमा, शुरू होगी ट्रेनिंग
मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जिरह पूरी होने पर कोर्ट ने कोर्ट ने हत्या के 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, साथ ही 15-15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.