ETV Bharat / state

कब्र से निकाले प्रेमी युगल के शव, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 5:16 PM IST

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

लक्सर
लक्सर

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने दोनों शवों को जल्दबाजी में दफना दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों के क्रब से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

कब्र से निकाले प्रेमी युगल के शव

जानकारी के मुताबिक खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी गुलबहार (18) और यासमीन का पिछले काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दोनों पड़ोसी थे. यासमीन की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में परिजन यासमीन को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन यासमीन को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे ही थे कि तभी उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी

यसमीन के मौत की जानकारी जैसे ही गुलबहार को लगी उसने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजन उसे लेकर भी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद आनन-फानन में दोनों के परिजनों शवों को लेकर गांव पहुंचे और रात में ही उन्हें कब्रिस्तान में दफना दिया.

सोमवार की इसकी जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भीड़ जुट गई. हालांकि काफी समझाने के बाद ग्रामीण और परिजन मान गए और पुलिस ने कब्रों को खोदकर दोनों शवों को बाहर निकाला. शवों का पंचनाम भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें- कोटद्वार: पानी की तलाश में हाथियों का झुंड पहुंचा खोह नदी

मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार राजपाल जैन ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर दोनों शवों को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

इस बारे में रायसी चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शवों को कब्र से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने दोनों शवों को जल्दबाजी में दफना दिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों के क्रब से बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

कब्र से निकाले प्रेमी युगल के शव

जानकारी के मुताबिक खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी गुलबहार (18) और यासमीन का पिछले काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दोनों पड़ोसी थे. यासमीन की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में परिजन यासमीन को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन यासमीन को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे ही थे कि तभी उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी

यसमीन के मौत की जानकारी जैसे ही गुलबहार को लगी उसने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजन उसे लेकर भी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद आनन-फानन में दोनों के परिजनों शवों को लेकर गांव पहुंचे और रात में ही उन्हें कब्रिस्तान में दफना दिया.

सोमवार की इसकी जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां भीड़ जुट गई. हालांकि काफी समझाने के बाद ग्रामीण और परिजन मान गए और पुलिस ने कब्रों को खोदकर दोनों शवों को बाहर निकाला. शवों का पंचनाम भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पढ़ें- कोटद्वार: पानी की तलाश में हाथियों का झुंड पहुंचा खोह नदी

मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार राजपाल जैन ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश पर दोनों शवों को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

इस बारे में रायसी चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शवों को कब्र से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 29, 2020, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.