हरिद्वार: विजिलेंस टीम और पुलिस से बचने के लिए पूर्व डिपो किशन चंद ने जिस अखाड़े का सहारा लिया था, अब उसने भी किशनचंद से पल्ला झाड़ लिया है. किशन चंद को श्री गुरु रविदास अखाड़े के महामंत्री पद से हटा दिया गया है. बहादराबाद रिसर्च कॉलोनी स्थित पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर के कैंप कार्यालय में एक बैठक में यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है.
विजिलेंस कर रही है किशन चंद के भ्रष्टाचार की जांच: बता दें कि किशन चंद पर कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी व पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने के साथ हरे पेड़ों के कटान और सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने के गंभीर आरोप हैं. शासन ने इसे भ्रष्टाचार मानते हुए विजिलेंस को मामले की जांच सौंप दी थी. पूर्व डीएफओ किशनचंद को पूर्व भाजपा विधायक और रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने बीते माह ही उत्तरी हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान रविदास अखाड़े में महामंत्री पद से नवाजा था.
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने की 15वें अखाड़े की घोषणा, विवादित IFS अधिकारी किशनचंद को बनाया महामंत्री
अखाड़े की आड़ में बचना चाहते थे किशन चंद: किशन चंद की कोशिश थी कि अखाड़े की शरण में जाकर वह विजिलेंस और पुलिस की नजरों से न केवल बच जाएंगे, बल्कि उन पर कोई कार्रवाई भी ना हो. बावजूद इसके किशनचंद की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. कालागढ़ टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में टाइगर सफारी निर्माण में अनियमितता के मुख्य आरोपी पूर्व डीएफओ किशन चंद के मेरठ स्थित घर में बीते सोमवार को विजिलेंस टीम ने छापेमारी की. हालांकि वह विजिलेंस के हाथ नहीं लगे. एक टीम हरिद्वार में किशन चंद की गिरफ्तारी के लिए डेरा डाले हुए है.
ये भी पढ़ें: भ्रष्ट डीएफओ किशनचंद को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार, सीएम ने दिए सीधी कार्रवाई के आदेश
श्री गुरु रविवादास अखाड़े के महामंत्री पद से हटाए गए किशन चंद: गुरुवार को भाजपा के पूर्व विधायक और रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने बैठक कर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. सुरेश राठौर ने कहा कि किशनचंद के विरुद्ध जिन जिन सरकारी व अर्धसरकारी एजेंसियों से जांच चल रही है और जब तक वह पूरी नहीं हो जाती एवं वो संन्यास परंपराओं को धारण नहीं करते, तब तक किशनचंद को अखाड़े के महामंत्री पद और अखाड़े की सभी गतिविधियों से मुक्त कर दिया गया है. श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि किशनचंद पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसलिए उन्हें महामंत्री पद से हटा दिया है.