ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, आर्थिक स्थिति गंभीर - Rishikesh News

चार महीने से लगातार सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. अब स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

Corona Warriors protest
कोरोना वॉरियर्स का विरोध
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:46 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना काल में चार महीने से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से उनके और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

दरअसल, ऋषिकेश से सटे पौड़ी जनपद के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में करीब 22 फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्सों को सरकार ने अनुबंध पर भर्ती किया था. इन तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को स्वर्गाश्रम में बने दो क्वारंटाइन सेंटर में भेजे गए लोगों की देखरेख के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में भी सहयोग के लिए लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: आजाद बोले- चुनाव नहीं हुए तो 50 वर्षों तक विपक्ष में रहेगी पार्टी

पिछले 4 महीने से ये सभी स्वास्थ्यकर्मी लगातार काम कर रहे हैं. इनका आरोप है कि 4 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. इसके चलते उनके परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि उनको जेड सिक्यॉरिटी एजेंसी के माध्यम से भर्ती किया गया है, लेकिन उनको मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी द्वारा पत्र जारी किया गया है. उन्होंने इस बाबत कलेक्टर और विधायक से भी शिकायत की है. जल्द वेतन जारी न होने पर उन्होंने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ऋषिकेश: कोरोना काल में चार महीने से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से उनके और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

दरअसल, ऋषिकेश से सटे पौड़ी जनपद के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में करीब 22 फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्सों को सरकार ने अनुबंध पर भर्ती किया था. इन तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को स्वर्गाश्रम में बने दो क्वारंटाइन सेंटर में भेजे गए लोगों की देखरेख के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में भी सहयोग के लिए लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: आजाद बोले- चुनाव नहीं हुए तो 50 वर्षों तक विपक्ष में रहेगी पार्टी

पिछले 4 महीने से ये सभी स्वास्थ्यकर्मी लगातार काम कर रहे हैं. इनका आरोप है कि 4 महीने से वेतन नहीं दिया गया है. इसके चलते उनके परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि उनको जेड सिक्यॉरिटी एजेंसी के माध्यम से भर्ती किया गया है, लेकिन उनको मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी द्वारा पत्र जारी किया गया है. उन्होंने इस बाबत कलेक्टर और विधायक से भी शिकायत की है. जल्द वेतन जारी न होने पर उन्होंने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.