हरिद्वार: अमेरिका से हाल ही में हरिद्वार लौटी कोरोना की संदिग्ध महिला की मौत हो गई है. महिला का इलाज हरिद्वार के बीएचएल हॉस्पिटल में चल रहा था. बताया जा रहा है कि महिला 6 तारीख को अमेरिका से लौटी थी और 13 तारीख को प्राइवेट डॉक्टर से अपनी जांच कराई थी. 17 तारीख को महिला को हल्का बुखार और खांसी की शिकायत थी. वहीं, शनिवार को अचानक उनकी हालत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
सीएमओ के अनुसार महिला को इंसुलिन, शुगर, ब्लड प्रेशर, किडनी की बीमारी थी और तबीयत बिगड़ने पर महिला को बीएचएल हॉस्पिटल में कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. फिलहाल. स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गया है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार के शिवालिक नगर में बीएचईएल में रिटायर्ड अधिकारी और उनकी पत्नी हाल ही में अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गए थे. करीब 15 दिन पहले ही वे यहां वापस लौटे थे. हालांकि, अभी इस विषय में कोई भी अधिकारी स्पष्ट बोलने को तैयार नहीं है. प्रशासन की टीम का कहना है कि अभी जांच की जा रही है। पूरी जांच के बाद ही इसमें कुछ कहा जा सकता है.
पढ़ें- जनता कर्फ्यू का उत्तराखंड में दिखा व्यापक असर, CM ने कहा- जरूरत पड़ी तो करेंगे लॉकडाउन
शिवालिक नगर में हुई संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत के मामले में शिवालिक नगर के नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि फिलहाल, इस बात की भी जांच की जा रही है कि मृतक का परिवार किन-किन व्यक्तियों से इस दौरान मिला है. राजीव शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में कई लोग हाल फिलहाल में विदेश से आए हैं. लिहाजा, ऐसे में पुलिस प्रशासन को एक लिस्ट बनानी होगी. जिससे ये साफ हो सकेगा कि कौन-कौन से लोग बाहर से हाल ही में शिवालिक नगर लौटे हैं. ऐसे में सभी की सुरक्षा को देखते हुए इन लोगों की मेडिकल जांच होनी चाहिए. इस घटना के बाद पूरे शिवालिक नगर को 3 दिनों तक सैनिटाइज करने का फैसला लिया गया है.