हरिद्वार: 6 मार्च को अमेरिका से हरिद्वार आई महिला की मौत संदेह के घेरे में है. स्वास्थ्य विभाग ने महिला में कोरोना होने का संदेह व्यक्त किया है. गौरतलब है कि महिला को खांसी और हल्का बुखार था. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला का केंद्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार अंतिम संस्कार कराया गया है. वहीं, महिला के घर और आसपास के क्षेत्र को भी स्वास्थ्य विभाग टीम ने सैनिटाइजड किया है.
गौर हो कि, महिला अमेरिका से 6 मार्च को हरिद्वार आई थी और 13 मार्च को उसने जिला अस्पताल में अपना रूटीन चेकअप भी करवाया था. 17 मार्च को गले मे खरास और खांसी की शिकायत के बाद निजी चिकित्सक से इलाज करवा रही थी. कल देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से आज सुबह ही महिला को बीएचईएल अस्पताल ले जाया जा रहा तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सीएमओ सरोज नैथानी के बताया कि विभागीय टीम की देखरेख में मृतक महिला के पति समेत केवल पांच लोगों द्वारा शव को श्मशान घाट ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
सीएमओ के अनुसार पूरे बीएचईएल अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है. सीएमओ के अनुसार महिला में अमेरिका से वापस आने के 14 दिन के अंदर कोरोना जैसे लक्षण पाए गए थे तो उनमें कोरोना होने का संदेह है. मगर मृत्यु होने के बाद मरीज़ का सैंपल नही लिया जाता है. महिला के घर और आस पड़ोस में भी सेनेटाइज कराया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक महिला के परिजनों पर निगरानी रखे जाने की बात की जा रही है. बड़ा सवाल यही है कि 6 तारीख से हरिद्वार लौटी महिला का किसी भी तरह का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यों नहीं कराया गया.