हरिद्वारः जन शताब्दी ट्रेन में एक कोरोना पॉजिटिव मिला है. सूचना मिलते ही आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही ट्रेन के कोच में कोरोना पॉजिटिव के साथ बैठे 22 लोगों का भी मेडिकल परीक्षण भी किया गया. जबकि, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने इसकी सूचना खुद ही दी थी. जिस पर लोगों ने ताली बजा कर उसका हौसला बढ़ाया.
दरअसल, दिल्ली से हरिद्वार आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा मुसाफिर कोरोना पॉजिटिव मिला है. मरीज की 2 दिन पहले नोएडा में कोरोना की जांच हुई थी. रविवार को नोएडा प्रशासन ने उसे फोन कर कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी. जिसके बाद उस व्यक्ति ने सतर्कता के साथ रुड़की पहुंचने पर जीआरपी हरिद्वार को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में आज 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2344 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1500 स्वस्थ
बताया जा रहा है पॉजिटिव मरीज ऋषिकेश आ रहा था और नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता है. उसके कोच में अन्य 22 यात्री भी सफर कर रहे थे. जिनका स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल टीम द्वारा किया गया. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव को हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती कराया है.