लक्सर: विकासखंड के गोनौली गांव में सड़क निर्माण को लेकर उस समय विवाद हो गया. जब ग्रामीण और ठेकेदार आमने-समने आ गए. सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा विकासखंड के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पैमाइश कर अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए.
बता दें कि लक्सर के गोनौली गांव में कुछ ग्रामीणों ने अपने घर के सामने पुश्ते का निर्माण कर लिया. वहीं, जिला पंचायत से बन रही सड़क कुछ दिनों से गांव में बन रही है, लेकिन सड़क पर लगे पुश्तों के कारण सड़क बनाने में ठेकेदार को परेशानी हुई और ठेकेदार ने ग्रामीणों को अपने-अपने घर के सामने से अतिक्रमण हटाने को कहा. इस दौरान ग्रामीण आग बबूला हो गए और ठेकेदार के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करके निर्माण को रुकवा दिया.
ठेकेदार ने इसकी सूचना लक्सर एसडीएम पूरन सिंह राणा को दी. सूचना मिलते ही एसडीएम विकासखंड के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क की पैमाइश कर तुरंत सड़क पर अवैध निर्माण हटाने के दिशा निर्देश दिए. इसी बीच ग्रामीणों की अधिकारियों के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक के बेटे की गुंडई, पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. यदि सड़क निर्माण का कार्य किसी के भी द्वारा रोका जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.