हरिद्वार: जिले के रानीपुर मोर स्थित एक होटल में दो पक्षों के बीच पार्किंग को लेकर हाथापाई होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराकर दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई. दरअसल, एक पक्ष ऋषिकेश से बर्थडे पार्टी मनाने आया था,जबकि दूसरा पक्ष सगाई के लिए आया था.
पार्किंग को लेकर बढ़ा विवाद: सूत्रों के मुताबिक होटल के एक फ्लोर पर सगाई समारोह चल रहा था,जबकि दूसरे फ्लोर पर जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच पार्किंग को लेकर नोकझोंक होने लगी. बात आगे इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच लात-घुसे चलना शुरू हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने बताया कि फिलहाल होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
पुलिस ने कराया मामला शांत: ज्वालापुर सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई थी कि होटल में पार्किंग को लेकर दोनों पार्टियों में आए मेहमानों के बीच नोकझोंक हो गई है. पार्टी में ज्यादातर लोग नशे की हालत में थे. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है और उनका मेडिकल कराया गया है. उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति तहरीर देता है, तो मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: आपसी रंजिश में महिला की अश्लील फोटो कर दी वायरल, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार