ETV Bharat / state

हरिद्वार में शराब को लेकर हंगामा, भिड़ गए बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस पर लगाया ये आरोप

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:15 AM IST

खड़खड़ी क्षेत्र में शराब के मुद्दे को लेकर देर रात भाजपा और कांग्रेस समर्थक आमने-सामने आ गए. खड़खड़ी क्षेत्र में भाजपा समर्थकों ने एक मकान में शराब होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर कांग्रेस समर्थक भी पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और नारेबाजी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चिन्हित जगह पर तलाशी ली पर कुछ बरामद नहीं हुआ.

haridwar
haridwar

हरिद्वार: चुनाव के दौरान हरिद्वार में अवैध शराब घरों में रखे जाने की खबरों ने जोर पकड़ रखा है. खड़खड़ी क्षेत्र में शुक्रवार दिनभर शराब पाए जाने की खबरों को लेकर भाजपा व कांग्रेस समर्थक आमने-सामने रहे. जिसके बाद शाम होते-होते क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया. खड़खड़ी क्षेत्र में देर रात भाजपा समर्थकों ने एकत्र होकर एक मकान में शराब होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर कांग्रेस समर्थक भी पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और नारेबाजी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चिन्हित जगह पर तलाशी ली पर कुछ बरामद नहीं हुआ.

हरिद्वार में मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी में है टक्कर: हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस की टक्कर देखने को मिल रही है. हरिद्वार से जहां भाजपा से चार बार के विधायक मदन कौशिक पांचवीं बार चुनावी ताल ठोकने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने मैदान में संत समाज के एक बड़े चेहरे और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी पर अपना दांव लगाया है. इससे पहले के चुनाव कई कारणों से एक तरफा ही रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस ने हरिद्वार विधानसभा सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है.

BJP कार्यकर्ताओं का पुलिस पर आरोप: बता दें कि, शुक्रवार देर रात उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच हंगामा खड़ा हो गया. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि जिस मकान में शराब होने की शिकायत उनके द्वारा की गई थी, वहां पुलिस उन्हें अपने साथ नहीं ले गई और पुलिस ने जाकर शराब को गायब करा दिया.

आमने-सामने आए बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता: भाजपा समर्थकों के हंगामा करने की सूचना पर एकत्र हुए कांग्रेस समर्थकों ने उनके प्रत्याशी को बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद वहां माहौल गरमा गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ने को तैयार हो गए. कुछ लोगों के बीच इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन मौके पर पहुंची खड़खड़ा पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. क्षेत्र में दोबारा बवाल न हो इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.

पढ़ें: Uttarakhand Election: उत्तराखंड में आज थमेगा चुनावी शोर, राजनीतिक दलों से लेकर निर्वाचन आयोग तक हुआ सक्रिय

कनखल में भी हंगामा: इसके अलावा कनखल में भी देर रात हंगामा हुआ. कनखल स्थित विद्या विहार कॉलोनी में उस समय हंगामा हो गया जब एक मकान में शराब होने की बात कहकर भाजपा समर्थक मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मकान में रहने वाले और आसपास के कॉलोनी वाले घरों से बाहर आ गए. सूत्र का कहना है कि पुलिस ने तत्काल घर की तलाशी नहीं ली और इस दौरान शराब को शौचालय में बहा दिया गया. बताया जा रहा है कि घर से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं.

हरिद्वार: चुनाव के दौरान हरिद्वार में अवैध शराब घरों में रखे जाने की खबरों ने जोर पकड़ रखा है. खड़खड़ी क्षेत्र में शुक्रवार दिनभर शराब पाए जाने की खबरों को लेकर भाजपा व कांग्रेस समर्थक आमने-सामने रहे. जिसके बाद शाम होते-होते क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया. खड़खड़ी क्षेत्र में देर रात भाजपा समर्थकों ने एकत्र होकर एक मकान में शराब होने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर कांग्रेस समर्थक भी पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और नारेबाजी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चिन्हित जगह पर तलाशी ली पर कुछ बरामद नहीं हुआ.

हरिद्वार में मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी में है टक्कर: हरिद्वार विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस की टक्कर देखने को मिल रही है. हरिद्वार से जहां भाजपा से चार बार के विधायक मदन कौशिक पांचवीं बार चुनावी ताल ठोकने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने मैदान में संत समाज के एक बड़े चेहरे और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी पर अपना दांव लगाया है. इससे पहले के चुनाव कई कारणों से एक तरफा ही रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस ने हरिद्वार विधानसभा सीट पर पूरी ताकत झोंक दी है.

BJP कार्यकर्ताओं का पुलिस पर आरोप: बता दें कि, शुक्रवार देर रात उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच हंगामा खड़ा हो गया. भाजपा समर्थकों का आरोप है कि जिस मकान में शराब होने की शिकायत उनके द्वारा की गई थी, वहां पुलिस उन्हें अपने साथ नहीं ले गई और पुलिस ने जाकर शराब को गायब करा दिया.

आमने-सामने आए बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता: भाजपा समर्थकों के हंगामा करने की सूचना पर एकत्र हुए कांग्रेस समर्थकों ने उनके प्रत्याशी को बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद वहां माहौल गरमा गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ने को तैयार हो गए. कुछ लोगों के बीच इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन मौके पर पहुंची खड़खड़ा पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया. क्षेत्र में दोबारा बवाल न हो इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.

पढ़ें: Uttarakhand Election: उत्तराखंड में आज थमेगा चुनावी शोर, राजनीतिक दलों से लेकर निर्वाचन आयोग तक हुआ सक्रिय

कनखल में भी हंगामा: इसके अलावा कनखल में भी देर रात हंगामा हुआ. कनखल स्थित विद्या विहार कॉलोनी में उस समय हंगामा हो गया जब एक मकान में शराब होने की बात कहकर भाजपा समर्थक मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मकान में रहने वाले और आसपास के कॉलोनी वाले घरों से बाहर आ गए. सूत्र का कहना है कि पुलिस ने तत्काल घर की तलाशी नहीं ली और इस दौरान शराब को शौचालय में बहा दिया गया. बताया जा रहा है कि घर से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.