हरिद्वारः उत्तराखंड में बेकाबू होते डेंगू के लिए विपक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. डेंगू से निपटने में नाकाम रही राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर उपवास रखकर धरना दिया. वहीं, मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे.
बता दें कि देहरादून के अलावा हरिद्वार में भी डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में विपक्ष, सरकार की घेराबंदी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. शनिवार को भगवानपुर विधायक ने सरकार के खिलाफ मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर उपवास कर धरना प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगा रोजगार, बेच सकते हैं टिकट
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बहुत बुरा हाल है. डेंगू की बीमारी महामारी का रूप लेती जा रही है. सरकार ने डेंगू से बचाव के लिए कोई प्रबंध नहीं किया है,और ना ही चिकित्सालयों में डेंगू की जांच के उपकरण मौजूद है. सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में डेंगू से कई जाने जा चुकी हैं. यही वजह है की आज भारी संख्या में कॉग्रेसी यहां सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर उपवास पर बैठे है.
इस दौरान विधायक ममता राकेश, मेयर अनीता शर्मा और भारी संख्या में स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेंगू जैसी बीमारी से जूझ रहे उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई है. ऐसे में सरकार को डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए.