रुड़की : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग ही अंदाज में प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में मंगलौर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाइक को घोड़ा बग्गी पर रखकर पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार के खिलाफ एनएच 58 हाईवे तक नारेबाजी की.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों को बढ़ाकर भाजपा सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद भी तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब डीजल- पेट्रोल से महंगा हुआ है.
उन्होंने कहा कि किसान पहले से परेशान है, अभी तक किसानों को उनकी फसलों का लागत मूल्य नहीं मिल पाया है. वहीं, दूसरी तरफ डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं, ऐसे समय में किसान खेती करने से परहेज कर रहा है.
ये भी पढ़ें: आईआईटी रुड़की की पहलः एलुमनी ग्लोबल नेटवर्क से जुड़ेंगे एक साथ पूर्व छात्र
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल देश की जनता को लूटने का काम किया है. मोदी सरकार मनमानी तरीके से जनता का शोषण कर रही है. जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगी.