ETV Bharat / state

हरिद्वार: पुलिया के विरोध में उतरे कांग्रेसी, सरकार पर लगाये गंभीर आरोप - Congress workers make serious allegations against the government

हरिद्वार में आक्रोशित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूरी भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचारी होने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रशासन दबाव बनाकर कार्य करवा रहा है.

-hare-ram-ashram
हरे राम आश्रम के पास बन रही पुलिया के विरोध में उतरी कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:03 PM IST

हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में हरे राम आश्रम के निकट बनाई गई 42 फीट की पुलिया पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाये हैं. शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा जिन जगहों पर हजारों लोग सड़कों पर चलते हैं वहां की सड़कें खस्ताहाल हैं, मगर हरे राम आश्रम की पुलिया को लाखों रुपए की लागत से बनाया जा रहा है.

हरे राम आश्रम के पास बन रही पुलिया के विरोध में उतरी कांग्रेस

इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूरी भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचारी होने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्रशासन पर दबाव बनाकर यह कार्य करवाया जा रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा प्रशासन केवल विशेष व्यक्तियों की ही बात सुनता है, उनके ही काम करता है. आम जनता से प्रशासन और सरकार का कोई लेना-देना नहीं रह गया है.

पढ़ें- कुंभ को लेकर CM और अखाड़ा परिषद की बैठक, फरवरी में तय होगा मेले का 'भविष्य'

हरे राम आश्रम के पास बन रही 42 फीट की पुलिया को लाखों की लागत से बनाया जा रहा है. जबकि यहां न कोई घर है और न ही लोगों की आवाजाही. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा यहां पड़ी हुई खाली जमीन पर फ्लैटों का निर्माण होना है इसलिए ये पुलिया बनाई गई है.

हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में हरे राम आश्रम के निकट बनाई गई 42 फीट की पुलिया पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाये हैं. शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा जिन जगहों पर हजारों लोग सड़कों पर चलते हैं वहां की सड़कें खस्ताहाल हैं, मगर हरे राम आश्रम की पुलिया को लाखों रुपए की लागत से बनाया जा रहा है.

हरे राम आश्रम के पास बन रही पुलिया के विरोध में उतरी कांग्रेस

इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूरी भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचारी होने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा प्रशासन पर दबाव बनाकर यह कार्य करवाया जा रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा प्रशासन केवल विशेष व्यक्तियों की ही बात सुनता है, उनके ही काम करता है. आम जनता से प्रशासन और सरकार का कोई लेना-देना नहीं रह गया है.

पढ़ें- कुंभ को लेकर CM और अखाड़ा परिषद की बैठक, फरवरी में तय होगा मेले का 'भविष्य'

हरे राम आश्रम के पास बन रही 42 फीट की पुलिया को लाखों की लागत से बनाया जा रहा है. जबकि यहां न कोई घर है और न ही लोगों की आवाजाही. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा यहां पड़ी हुई खाली जमीन पर फ्लैटों का निर्माण होना है इसलिए ये पुलिया बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.