हरिद्वार: कनखल क्षेत्र में छोटी नहर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई पुलिया पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार पुलिया बनाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि पुलिस बनाने के दौरान घोटाला किया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेसियों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन कर पुलिया का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिया पर नारियल तोड़ा और मिठाइयां बांटी.
पढ़ें- मंत्री रेखा आर्य ने पशु औषधि भंडार के गोदाम में की छापेमारी, घंटों तक खंगाला रजिस्टर
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे स्थान पर पुलिया बना दी गई है जहां कोई जरूरत ही नहीं है. उनका कहना है कि कई सड़कें, पुल और रास्ते बुरी हालत में हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.
मेयर प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई बार राज्य सरकार को ज्ञापन के माध्यम से ज्यादा जरूरत वाली जगहों पर पुलिया बनाने की मांग की थी. लेकिन सरकार उन स्थानों पर पुलिया बना रही है जहां से उन्हें ज्यादा फायदा मिल रहा है. उनका आरोप है कि सरकार सिर्फ और सिर्फ अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए हरिद्वार में लोक निर्माण विभाग से काम करवा रही है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के इस्तीफे की भी मांग की है.