लक्सर: रुड़की-लक्सर मार्ग की बदहाली को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने नगर में सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की शव यात्रा निकालकर उनका अंतिम संस्कार किया. साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में उन्होंने मांग की गई है कि अगर 15 दिन के अंदर रुड़की-लक्सर मार्ग पर कार्य आरंभ नहीं होता है तो 9 नवंबर स्थापना दिवस को विरोध स्वरूप कांग्रेस सेवा दल रुड़की तिराहे पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेगा.
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. विभागीय अधिकारी आज तक इस मार्ग की बदहाली को देखने नहीं आए. उन्होंने कहा सांसद और विधायक सभी लापता है. मार्ग पर आवाजाही के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें: कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि, 4 वर्ष से रुड़की-लक्सर मार्ग अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. जगह-जगह गड्ढों में तब्दील यह सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है. अनेक दुर्घटनाएं अब तक हो चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद विभागीय अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.