ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली निशंक की शव यात्रा, दी आंदोलन की चेतावनी

रुड़की-लक्सर मार्ग की बदहाली को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने नगर में सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की शव यात्रा निकालकर उनका अंतिम संस्कार किया. कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

congress protest
प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:58 PM IST

लक्सर: रुड़की-लक्सर मार्ग की बदहाली को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने नगर में सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की शव यात्रा निकालकर उनका अंतिम संस्कार किया. साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में उन्होंने मांग की गई है कि अगर 15 दिन के अंदर रुड़की-लक्सर मार्ग पर कार्य आरंभ नहीं होता है तो 9 नवंबर स्थापना दिवस को विरोध स्वरूप कांग्रेस सेवा दल रुड़की तिराहे पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली निशंक की शव यात्रा.

कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. विभागीय अधिकारी आज तक इस मार्ग की बदहाली को देखने नहीं आए. उन्होंने कहा सांसद और विधायक सभी लापता है. मार्ग पर आवाजाही के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें: कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

बता दें कि, 4 वर्ष से रुड़की-लक्सर मार्ग अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. जगह-जगह गड्ढों में तब्दील यह सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है. अनेक दुर्घटनाएं अब तक हो चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद विभागीय अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

लक्सर: रुड़की-लक्सर मार्ग की बदहाली को लेकर कांग्रेस सेवा दल ने नगर में सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की शव यात्रा निकालकर उनका अंतिम संस्कार किया. साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में उन्होंने मांग की गई है कि अगर 15 दिन के अंदर रुड़की-लक्सर मार्ग पर कार्य आरंभ नहीं होता है तो 9 नवंबर स्थापना दिवस को विरोध स्वरूप कांग्रेस सेवा दल रुड़की तिराहे पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली निशंक की शव यात्रा.

कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. विभागीय अधिकारी आज तक इस मार्ग की बदहाली को देखने नहीं आए. उन्होंने कहा सांसद और विधायक सभी लापता है. मार्ग पर आवाजाही के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पढ़ें: कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

बता दें कि, 4 वर्ष से रुड़की-लक्सर मार्ग अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. जगह-जगह गड्ढों में तब्दील यह सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है. अनेक दुर्घटनाएं अब तक हो चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद विभागीय अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.