ETV Bharat / state

कांग्रेस ने दी अवैध खनन बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी, मंत्री यतीश्वरानंद को बताया खनन वाला बाबा - Congress targets Minister Yatheeswaranand for illegal mining

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां सरकार की कमियों को तलाश कर मुद्दे बना रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने हरिद्वार गंगा की सहायक नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और सीएम पुष्कर सिंह धामी पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 6:53 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 1:03 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी पार्टियों ने सरकार की कमियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. ताजा मामला हरिद्वार में गंगा की सहायक नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर हैं, जिसको लेकर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को खनन बाबा बताया.

कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी का आरोप है कि लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी में अवैध खनन चल रहा है. उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए आरोप लगाया है कि अवैध खनन पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्रवाही नहीं की जा रही है. साथ ही सवाल खड़ा किया कि सरकार यह बताएं कि यह अवैध खनन किसके संरक्षण में चल रहा है.

कांग्रेस ने दी अवैध खनन बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी.

राजीव चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के संरक्षण पर ही प्रवासन नदी में जेसीबी और पोकलैंड मशीनों द्वारा गहरे गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं. जिससे किसानों की जमीन को कटान की आशंका बढ़ गई है.

पढ़ें: हरक सिंह का हरीश रावत के लिए सॉफ्ट कॉर्नर! अपनी ही पार्टी के रणनीतिकारों को दे डाली सलाह

उन्होंने कहा कि अवैध खनन के चलते 2011 में रवासन नदी में डूब कर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई नदी में हो रहे अवैध खनन के चलते स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है, जिससे वहां किसी भी समय झगड़े की स्थिति बन सकती है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि अवैध खनन करने वाले दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए. यदी सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन करेगी.

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विपक्षी पार्टियों ने सरकार की कमियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. ताजा मामला हरिद्वार में गंगा की सहायक नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर हैं, जिसको लेकर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को खनन बाबा बताया.

कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी का आरोप है कि लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी में अवैध खनन चल रहा है. उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए आरोप लगाया है कि अवैध खनन पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्रवाही नहीं की जा रही है. साथ ही सवाल खड़ा किया कि सरकार यह बताएं कि यह अवैध खनन किसके संरक्षण में चल रहा है.

कांग्रेस ने दी अवैध खनन बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी.

राजीव चौधरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के संरक्षण पर ही प्रवासन नदी में जेसीबी और पोकलैंड मशीनों द्वारा गहरे गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं. जिससे किसानों की जमीन को कटान की आशंका बढ़ गई है.

पढ़ें: हरक सिंह का हरीश रावत के लिए सॉफ्ट कॉर्नर! अपनी ही पार्टी के रणनीतिकारों को दे डाली सलाह

उन्होंने कहा कि अवैध खनन के चलते 2011 में रवासन नदी में डूब कर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई नदी में हो रहे अवैध खनन के चलते स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है, जिससे वहां किसी भी समय झगड़े की स्थिति बन सकती है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि अवैध खनन करने वाले दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए. यदी सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन करेगी.

Last Updated : Nov 15, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.